उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि, 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि, उत्तराखण्ड को गुड गवर्नेंस मॉडल राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किये जाएं। डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए करारों को तेजी से धरातल पर उतारा जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अभिनव कुमार को निर्देश दिये कि ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाए। इस अभियान को मिशन मोड पर लिया जाए, शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य विभाग और नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रहे संगठनों को भी इस अभियान में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि मार्च 2024 तक यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। शिक्षण संस्थानों में नशे के दुःष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के साथ उनके अभिभावकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि, उत्तराखण्ड को गुड गवर्नेंस मॉडल राज्य के रुप मे स्थापित करने के लिए अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। वैश्विक निवेशक सम्मेलन में हुए MoU की ग्राउंडिंग को लेकर भी सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है, इसको लेकर भी अधिकारी व निवेशमित्र धरातल पर कार्य कर रहे हैं।
Share this content: