हरिद्वार। रूड़की के दून पब्लिक स्कूल में खेलो स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन के द्वारा तृतीय महिला वॉलीबॉल लीग 2023 का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग आठ विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं महिला वालीबॉल लीग का उद्घाटन करने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडेय मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँची जिन्होंने लीग में भाग ले रही सभी छात्राओं की हौंसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होना बहुत जरूरी है जिससे बच्चो का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में खेल की तरफ रुझान बढ़ता है और बच्चे नशे की तरफ से हटकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ खेल खेलते हैं। साथ ही साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल कोटे से सरकारी नौकरियाँ भी मिलती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में तृतीय महिला वालीबॉल लीग का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है इस तरह के आयोजन से बेटियां आगे बढ़े। साथ ही साथ उन्होंने भावना पांडे का बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार भी प्रकट किया। खेलो स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन के राष्ट्रीय चेयरमैन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चैंपियन सूरज रोड ने कहा कि बेटीयों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष इस लीग का आयोजन किया जाता है। साथ ही फरवरी में एक बड़ी लीग का आयोजन कराया जाएगा जिसमें कई राज्यों की महिलाओं की टीमें शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियों को खेल खिलाने का भी है जिससे बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी बढ़ावा मिल सके और वह अपनी हुनर दुनिया के आगे दिखा सके और आगे भी इस तरह के आयोजन लगातार कराए जाते रहेंगे।
Share this content: