Site icon Memoirs Publishing

निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी: विद्यालय का 18वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया

रायवाला । निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में विद्यालय का 18वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए नन्हे -मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति चांद का सफर में चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग को दर्शकों ने खूब साराहा है । चंद्रयान की प्रस्तुति द्वारा सर्वधर्म समान की भावना को उजागर किया गया। इसरो द्वारा चंद्रयान 3 को चांद की सतह पर स्थापित किया गया था, इसको बड़े ही सुंदर ढंग से रंगमंच पर उतारा गया और तिरंगा फहराकर अपनी जीत का परचम फहराया। कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति वीर बाल दिवस खालसा पंथ के अंतिम सिख गुरु गोविंद सिंह के चार साहिब जादो के बलिदान की शहिदी गाथा को विद्यालय की छात्रा गुरनीत कौर ने प्रस्तुत किया तथा गतका के माध्यम से बताया गया कि किस तरह छोटे-छोटे बच्चों ने अपने आस्था की रक्षा करते हुए अपने धर्म के रास्ते पर चलते हुए अपने धर्म की खातिर अपने प्राणों को निछावर कर दिया था। ये चार साहिब जादो के बलिदान को सम्मान देते हुए उनका इतिहास और महत्व को बच्चों द्वारा स्पष्ट किया गया । हिंदी नाटक वीर अभिमन्यु भक्त प्रहलाद की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ हर्षवंती बिष्ट (भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन अध्यक्ष) द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं को विभिन्न शैक्षिक व कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया । बता दे कि इतने सुंदर संस्कारवान बच्चे तैयार किए जाते हैं। उन्होंने संस्था को दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

मौके पर डायरेक्टर महंत गुरबिंदर सिंह , मुरादाबाद डायरेक्टर के एल डांग करनाल , राजेश गुप्ता, करनाल सरदार दर्शन सिंह, जनरल मैनेजर डॉ अजय शर्मा , एनईआई बापू आंत्म प्रकाश ,ऋषभ चावला, सरदार हरमनप्रीत सिंह, दिनेश , सरदार निर्मल सिंह बॉबी, प्रिंसिपल एनडीएस ललिता कृष्णस्वामी , प्रिंसिपल फुटहिल्स अकैडमी ,प्रिंसिपल डीएसबी, प्रिंसिपल हैप्पी होम स्कूल, प्रिंसिपल स्कूल समन्वयक सोहन सिंह कैतूरा, परीक्षा नियंत्रक सरबजीत कौर, दिनेश पैन्यूली सहित अन्य मौजूद रहे ।

Share this content:

Exit mobile version