Site icon Memoirs Publishing

प्रीतम-स्टीफन ने ग्राफिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Graphic Era) में ढोल-दमाऊ के माध्यम से छात्रों को किया उत्साहित , Painting के जरिये छात्रों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता के संदेश को प्रमोट किया।

जागर गायक प्रीतम भारतीय और अमेरिकी संगीतकार प्रो स्टीफन फ्योल ने उत्तराखंड के पारंपरिक ढोल सागर की धुन पर ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय में लोगों को झूमने के लिए प्रेरित किया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं ने एक आकर्षक पेंटिंग के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

प्रीतम ने ढोल दमाऊ वाद्य यंत्र के इस्तेमाल की जानकारी देने के साथ ही सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का सन्देश दिया.प्रो फ्योल की 11 साल की बेटी अमाया ने भी ढोल दमाऊ अपर अपनी प्रस्तुति से लोगों को चौंकाया.सतर्कता जागरूकता दिवस के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, देश को समर्पित रहे’ विषय पर कलात्मक पोस्टर बनाए।

प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के BSC (न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स) के प्रशांत को पहला, BA (राजनीति विज्ञान) की वेदिका छेत्री को दूसरा और BA (समाजशास्त्र) की भावना सैनी को तीसरा स्थान दिया गया।

कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वैज्ञानिक B डॉ. विपिन गुप्ता और वैज्ञानिक-D, डॉ. कृष्णनेंदु मोंडल ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने ईमानदार रहने और भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता लाने की प्रतिज्ञा भी ली।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विज्ञान विभाग ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से किया। इसमें HoD डॉ. प्रतिभा नैथानी, डॉ. सुमन नैथानी और डॉ. रचन कर्माकर भी मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version