Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनहित में तमाम बड़े फैसले लिए गए।

Dehradun News:

14 मुद्दों को लेकर कैबिनेट में हुई चर्चा

सिलक्यारा टनल में भारत सरकार के मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैबिनेट में धन्यवाद प्रस्ताव भेजने को दी हरी झंडी

तीन राज्यों में बंपर जीत को लेकर कैबिनेट ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद प्रस्ताव भेजने का फैसला लिया

38 वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी मिलने पर कैबिनेट ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद हेतु प्रस्ताव पास
नंदादेवी कन्या धन योजना में छूटे 35388 लाभार्थी को भी योजना के अंतर्गत लाने को हरी झंडी
परिवहन विभाग में ट्रेनिंग में 100 रुपए का यूसेज चार्जेज अब किसी भी बैंक में जमा किया जा सकेगा
जीबी पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान को निःशुल्क जमीन देने पर फैसला
कार्मिक विभाग के उत्तराखंड उच्चतर न्यायिक विभाग नियमावली में संशोधन को हरी झंडी
PMJSY से बाहर 3177 बसावट को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना सेजोड़ा जाएगा
राज्य 539 उत्कृष्ट विद्यालय बनाए जायेंगे, जिसपर 240करोड़ खर्च होंगे
रजिस्ट्री कार्यालय में अब वर्चुअल प्रेजेंस को भी हरी झंडी
राजकीय मेडिकल कॉलेज, पिथौरागढ़ व हरिद्वार में 1900 पदों हरी झंडी
1 oct 2005 से पहले के सभी कार्मिकों को पुराने पेंशन व्यवस्था में शामिल करने को हरी झंडी
लंबी छुट्टी पर गए शिक्षकों की जगह par क्लास की दर पर शिक्षक रखे जाने को हरी झंडी।

पर्वतीय इलाकों मे हेली पेड निजी जमीनों मे कैसे बनाए जाए इसको लेकर नीति बनाई गई, लीज पर दें सकते हैं या फिर खुद बना सकते हैं सब्सिडी मिलेगी 50 प्रतिशत

न्यायाधीश सेवा मे हुआ फेरबदल,उत्तराखंड उच्चतर न्यायायिक सेवा नियमवली मे भी बदलाव माध्यमिक शिक्षा विभाग मे जहाँ पद खाली हैं वहाँ पर अस्थाई टीचर सरकार रखेगी लगभग 1500 से 2000 लोगो को नियुक्ति।

Share this content:

Exit mobile version