Site icon Memoirs Publishing

डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की गई श्रद्धांजलि: अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के पूर्व संध्या पर जनसंघ व पुरातन भाजपा कार्यकर्ताओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने सम्मान पाने वाले को संघ, जनसंघ और भाजपा की नींव बताया।

रविवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने शेर सिंह राणा पूर्व मण्डल अध्यक्ष जनसंघ, घनश्याम अरोड़ा पूर्व मंडल अध्यक्ष व संघचालक, रमाकान्त अग्रवाल पूर्व मण्डल अध्यक्ष व संघचालक, बिहारी लाल पूर्व इकाई अध्यक्ष, श्याम सुंदर गंभीर पूर्व इकाई अध्यक्ष, कांता प्रसाद बडोला, सुशील कुमार उनियाल, चमन लाल कौशल, आचार्य बुद्धि बल्लभ को सम्मानित किया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि संघ, जनसंघ और भाजपा की नींव यह सभी सम्मानित लोग के कारण ही आज संगठन मजबूत है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के कारण आज संगठन विश्व की सबसे बड़े संगठन के रूप में सामने है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऐसे देवतुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज भाजपा से हर वर्ग, हर जाति का व्यक्ति अपने को जोड़ने पर गर्व महसूस करता है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं संघ, जनसंघ से जुड़े रहे। इसके चलते पुरातन कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने पर गर्व महसूस करते हैं।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महामंत्री नितिन सक्सेना, तनु तेवतिया, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, उपाध्यक्ष दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, पार्षद शिवकुमार गौतम, जयेश राणा, विकास तेवतिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह, जसपाल राणा, राकेश पारछा, रूपेश गुप्ता, सुधा असवाल, ज्योति पांडेय, अनिल ध्यानी आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this content:

Exit mobile version