Site icon Memoirs Publishing

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री धामी गंगा पूजन एवं गंगा आरती में शामिल हुए लिया आशीर्वाद

उत्तराखंड – शनिवार को, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके पश्चात वे ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे, जहां परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने उनका हार्दिक स्वागत किया। श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन एवं गंगा आरती में भाग लिया, जिसके बाद उन्होंने मां गंगा से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए देश और प्रदेश की समृद्धि की कामना की।

इस समय पर, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद श्री अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, योग गुरू बाबा रामदेव, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री रवीन्द्र पुरी, स्वामी कैलाशानन्द, स्वामी ईश्वरानन्द, और अन्य संतगण भी मौजूद थे।

 

Share this content:

Exit mobile version