देहरादून एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ की उड़ानें शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून-पिथौरागढ़ फ्लाइट का एयरपोर्ट टर्मिनल में दीपक जलाकर शुभारंभ किया। फिर 10:10 बजे फ्लाई बिग का 18 सीटर विमान देहरादून एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ चला गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले दिन देहरादून से पिथौरागढ़ की ओर उड़ान भरी। इस फ्लाइट को पिछले जुलाई में शुरू किया जाना था, लेकिन डीजीसीए से एप्रुवल नहीं मिलने और कंपनी के अपने निजी कारणों के कारण शुरू नहीं किया जा सका।
इस फ्लाइट को कई ट्रायलों के बाद डीजीसीए ने मंजूरी दी है। इसके बाद यह फ्लाइट शुरू हुई है। गढ़वाल और कुमाऊं हवाई मार्ग इससे जुड़े हैं। जिससे व्यापार और पर्यटन दोनों बढ़ सकते हैं।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की कोशिशों से आज बहुप्रतीक्षित “पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा” शुरू हुई है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से स्थानीय लोगों को आसानी होगी। वहीं, इसके माध्यम से स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि होगी और सीमांत क्षेत्र का पर्यटन भी बढ़ेगा।
Share this content: