Site icon Memoirs Publishing

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया, देहरादून, जोशीमठ, उखीमठ में ध्वज फहराया

देहरादून/ जोशीमठ/ उखीमठ: 26 जनवरी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। सभी कार्यालयों, विश्राम गृहों, संस्कृत विद्यालयों सहित आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्या पीठ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। कहा कि कर्तब्यपरायण से कार्यकर देश के विकास में भागीदार बन सकते है।

बीकेटीसी मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।
मंदिर समिति सदस्यों ने अपने गृहनिवास की सरकारी संस्थाओं तथा मंदिर कार्यालयों में ध्वज फहराया ।
मंदिर समिति के जोशीमठ कार्यालय में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राष्ट्रीय झंडा फहराया किया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट एवं दीपक नौटियाल,, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, नृसिह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, केदार सिंह रावत, अजय सती, अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, विकास सनवाल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

आदर्श स़स्कृत विद्यालय शोनितपुर गुप्तकाशी में बीकेटीसी सदस्य एवं वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने पिचहत्तरवें गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया इस अवसर फर विद्यालय परिवार एवं छात्र शिक्षक मौजूद रहे।

बीकेटीसी उखीमठ कार्यालय में कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने ध्वज फहराया किया इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान एवं डीएस भुजवाण प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, पुजारी शिवशंकर मौजूद रहे।

मंदिर समिति केनाल रोड कार्यालय में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने राष्ट्रीय झंडा फहराया किया इस अवसर पर एई गिरीश देवली, एई विपिन तिवारी, मुख्य प्रशासनाक अधिकारी गिरीश चौहान,निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, दीपेंद्र रावत, विनोद नौटियाल, कल्याण सिंह,बल्लभ सेमवाल, बीरेंद्र बिष्ट,अमित देवराड़ी, सचिन सेमवाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि चंद्रबदनी मंदिर कारगी चौक विश्रामगृह में धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने झंडा फहराया। इस अवसर पर प्रबंधक किशन त्रिवेदी, जेई गिरीश रावत, वाहन प्रभारी जगमोहन बर्त्वाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत, मनोज शुक्ला,पुजारी वीरेंद्र सेमवाल, भरत कुंवर आदि मौजूद रहे। बताया कि कारगी चौक देहरादून, चंद्रभागा यात्री विश्राम गृह, चेलाचेतराम यात्री विश्राम गृह ऋषिकेश, नव दुर्गामंदिर टिहरी, पौड़ी,देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी,जोशीमठ विश्रामगृहों में अधिकारियों, प्रबंधकों – कर्मचारियों ने झंडा फहराया किया।

•प्रेषक मीडिया प्रकोष्ठ बीकेटीसी

Share this content:

Exit mobile version