मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और राज्य सभा सदस्यों के साथ आज भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या रवाना हो गए.
मुख्यमंत्री सुबह कैबिनेट सहयोगियों सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य एवं राज्यसभा MP नरेश बंसल के साथ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचे:वहां से वह अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी अयोध्या धाम में प्रभु राम की पूजा अर्चना के बाद आज ही देर शाम देहरादून लौटेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला के दर्शन के पूर्व ही रोम-रोम भक्तिमय और मन प्रफुल्लित है। वह भगवान राम से देश और देवभूमि की समृद्धि-लोगों के बेहतर स्वास्थ्य-ख़ुशी और सफलता की कामना करेंगे.
भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा PM नरेंद्र मोदी के हाथों होने के बाद अब सभी राज्यों के CM-मंत्री वहां जाने लगे हैं.मुख्यमंत्री पुष्कर भी पहली बार गए.
Share this content: