Site icon Memoirs Publishing

श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बदरीनाथ – केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति

बदरीनाथ धाम/ रूद्रप्रयाग/गोपेश्वर :  श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बीते बुद्धवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंच कर यात्रा व्यवस्धाओं का निरीक्षण किया वहीं विगत सोमवार 22 अप्रैल को मुख्य कार्याधिकारी ने श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं तथा श्री मंदिर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया ज्ञातब्य है कि इसी दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये थे ।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बुद्धवार को मंदिर के सिंहद्वार परिसर, मंदिर समिति गेस्ट हाउसों, दर्शन पंक्ति, तप्तकुंड परिसर, मंदिर मार्ग, बस टर्मिनल स्थित कार्यालय का मौके पर निरीक्षण किया तथा अग्रिम दल को आवश्यक कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिये।

मुख्य कार्याधिकारी बदरीनाथ में शीतकाल में सुरक्षा में तैनात मंदिर समिति स्वयंसेवकों तथा आईटीबीपी, पुलिस के जवानों से भी मिले। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ दोनों धामों में मंदिर समिति के अग्रिम दल यात्रा व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहा है।इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को प्रातः खुल रहे है जबकि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुल रहे है।

मुख्य कार्याधिकारी ने श्री बदरीनाथ धाम में आधारभूत अस्थाई संरचनाओं के निर्माण हेतु भी निर्देश दिये वीआईपी तथा वीवीआईपी दर्शन व्यवस्था हेतु किये गये निर्माण का भी जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि मंदिर समिति द्वारा मास्टर प्लान के चलते पूर्व प्रस्तावित आवश्यक ढांचागत निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किया गया है ताकि कपाट खुलने से पहले सभी आवश्यक कार्य सम्पादित हो सकें। विगत 13 अप्रैल बैशाखी के शुभ अवसर पर अवर अभियंता गिरीश रावत के साथ मंदिर समिति का 20 सदस्यीय अग्रिम दल मंदिर कर्मियो- स्वयंसेवकों तथा मजदूरों सहित श्री बदरीनाथ पहुंच गया था तथा यात्रा पूर्व तैयारियों मंदिर परिसर की साफ सफाई, रंग-रोगन, बिजली, पानी आवास आदि व्यवस्थाये दुरस्त कर रहा है।

वहीं अवर अभियंता विपिन कुमार सहित बीस सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहा है आज कल अग्रिम दल द्वारा केदारनाथ मंदिर पहुंच मार्ग की मरम्मत, बिजली पानी व्यवस्था सुचारू करने तथा प्रवचन हाल की मरम्मत साफ सफाई एवं कर्मचारियों के आवास हेतु व्यवस्था हेतु कार्य चल रहा है
बदरीनाथ धाम में इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली सहित अवर अभियंता गिरीश रावत, सुपरवाइजर भागवत मेहता,संजय भंडारी सहित मंदिर समिति के शीतकालीन सुरक्षा में तैनात स्वयंसेवक / मंदिर कर्मी दर्शन कोटवाल, मोहन सिंह राणा, दिलबर रावत, प्रेम भंडारी
आदि भी मौजूद रहे।

•प्रेषक मीडिया प्रभारी बीकेटीसी

Share this content:

Exit mobile version