श्री बदरीनाथ धाम 29 मई।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यस्थित संचालन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष/अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद वर्धन ने बद्रीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ दर्शन के साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए उनके सुझाव भी लिए। अपर मुख्य सचिव ने बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को महायोजना के तहत संचालित निर्माण कार्यों को समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
Share this content: