Site icon Memoirs Publishing

श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा में लहराया परचम

श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन

श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चे किसी से कम नहीं, हर क्षेत्र में इन स्कूलों के छात्र छात्राओं ने ऊंचाइयों को छूआ है, छू रहे हैं। मंगलवार को जारी हुए सीबीएसई के परिणाम ने भी इस बात को फिर साबित कर दिया। प्रदेश में एसजीआरआर के छात्र छात्राएं बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण हुईं। मेधावी बच्चों की धूम पूरे प्रदेश में है। श्री महंत देवेंद्र दास ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

बता दें कि श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन द्वारा संचालित स्कूलों में बच्चों का हर स्तर पर उनका बौद्धिक और भौतिक विकास किया जाता हैं। यहां दी जाने वाली गुणवत्ता वाली शिक्षा की धूम आज पूरे प्रदेश में है। सीबीएसई के 10वीं 12वीं के रिजल्ट में एक बार फिर मेधावी विद्यार्थियों ने परचम लहराया और कहा कि हम हमेशा से ही अव्वल थे हैं और रहेंगे , इस मौके पर मिशन के संचालक और प्रबंधक महंत देवेंद्र दास ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अपना आशीर्वाद दिया और आगे की उच्च शिक्षा के लिए सभी छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि उन्हें श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में हर संभव सहायता और मदद का भरोसा दिलाया ।

Share this content:

Exit mobile version