श्री बदरीनाथ धाम/ श्री केदारनाथ धाम 10 जून। श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में आज सोमवार को फिर से मौसम सामान्य हो गया है।
कल अपराह्न को श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में हल्की बारिश शुरू हो गयी थी देर शाम को मौसम फिर से सामान्य हो गया लेकिन तापमान में कमी आने से सुबह शाम सर्दी बढ़ गयी।
•प्रेषक मीडिया प्रभारी बीकेटीसी
Share this content: