Site icon Memoirs Publishing

आषाढ़ सक्रांति के अवसर पर श्री केदारनाथ में श्री भैरवनाथ जी की पूजा।

केदारनाथ

केदारनाथ: 15 जून। आज शनिवार आषाढ माह की सक्रांति को केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों तथा मंदिर समिति द्वारा श्री भगवान केदारनाथ जी के क्षेत्ररक्षक भकुंट भैरव नाथ की पूजा संपन्न की गयी ।
आप पूर्वाह्न को तीर्थपुरोहितगण तथा मंदिर समिति के कर्मचारी अधिकारी तथा देव पश्वागण श्री भैरवनाथ मंदिर पहुंचे मंदिर में हवन- यज्ञ तथा पूजा अर्चना की तथा भैरवनाथ का भोग चढाया गया यात्रा के निर्विघ्न संचालन की प्रार्थना की गयी।

इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी,केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी तथा केदार सभा के अन्य पदाधिकारीगण धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल भैरवनाथ जी के पश्वा अरविंद शुक्ला,‌ लोकेंद्र रिवाड़ी,प्रदीप सेमवाल, संजय तिवारी,पारेश्वर त्रिवेदी, जेई विपिन कुमार, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

•प्रेषक मीडिया प्रभारी बीकेटीसी

Share this content:

Exit mobile version