Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड: प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए खुली काउंसिलिंग शुरू

उत्तराखंड सिटी न्यूज़ के अनुसार, अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास की अध्यक्षता में गठित स्थानांतरण समिति ने पूर्व में हुई काउंसिलिंग को निरस्त कर पुनः खुली काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 22 जुलाई तक चलेगी।

खुली काउंसिलिंग की प्रक्रिया

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा द्वारा घोषित काउंसिलिंग कार्यक्रम के अनुसार, आज उत्तरकाशी के रा. कीर्ति इंटर कालेज के सुमन सभागार में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु खुली काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। स्थानांतरण समिति के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास की देखरेख में आज पहले दिन जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों के अनिवार्य स्थानांतरण (सुगम से दुर्गम), अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण तथा अनिवार्य स्थानांतरण (दुर्गम से सुगम) श्रेणी हेतु काउंसिलिंग संपन्न कराई गई।

आगामी काउंसिलिंग कार्यक्रम

  • 21 जुलाई: प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों के अनिवार्य स्थानांतरण (सुगम से दुर्गम) तथा अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण की काउंसिलिंग होगी।
  • 22 जुलाई: प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों के दुर्गम से सुगम क्षेत्र के अनिवार्य स्थानांतरण हेतु काउंसिलिंग की जाएगी।

पारदर्शिता और नियमों का अनुपालन

अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास ने कहा कि खुली काउंसिलिंग के माध्यम से स्थानांतरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है और नियमों का पूरी तरह से अनुपालन किया जा रहा है

Share this content:

Exit mobile version