बदरीनाथ धाम: 28 अगस्त। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कल देर शाम माणा रोड पर घायल पड़ी हुई गाय का रैस्क्यू कर इलाज हेतु पशुचिकित्सालय जोशीमठ भिजवाया है।
मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि बदरीनाथ के निकट माणा रोड पर गाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे गाय घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी थी।
मुख्य कार्याधिकारी ने नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित को जानकारी दी तथा
नगर पंचायत ने घायल गाय को इलाज के लिए पशुचिकित्सालय जोशीमठ भिजवाया जहां गाय का इलाज किया जा रहा है।
•प्रेषक मीडिया प्रभारी बीकेटीसी
Share this content: