Site icon Memoirs Publishing

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति की श्री बदरीनाथ – केदारनाथ धाम में हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा।

श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ धाम: 1 सितंबर। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों, अधिकारियों ने श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम में हिमालय बचाओ का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष 1सितंबर को दैनिक हिन्दुस्तान की पहल से हिमालय बचाओ अभियान के अंतर्गत हिमालय प्रतिज्ञा की शुरुआत की हुई है विगत कई वर्षो से श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में पर्यावरण सरंक्षण एवं जागरूकता के लिए हिमालय बचाओ अभियान के तहत प्रतिज्ञा ली जाती है।

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने हिमालय बचाओ अभियान की सराहना की है।कहा कि जब भी हिमालय के पर्यावरण संरक्षण की पहल होती है तो उसका स्वागत है।


बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने
ने कहा कि हिमालय के पर्यारण तथा पैड़- पौधौ को बचाने हेतु ऐसे अभियानों से जन-जागरूकता आती है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने श्री बदरीनाथ धाम रावल अमरनाथ, धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल की उपस्थिति में अधिकारियों कर्मचारियों, तीर्थ पुरोहितों तथा तीर्थ यात्रियों को हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा
हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा
हिमालय हमारे देश का मस्तक है। विराट पर्वत राज दुनिया के बडे़ भू- भाग के लिए जलवायु, जल जीवन और पर्यावरण का आधार है। इसके गगन चुम्बी शिखर हमें नई ऊंचाई छूने की प्रेरणा देते हैं। मैं प्रतिज्ञा करती हूँ, करता हूँ कि मैं हिमालय की रक्षा का हर सम्भव प्रयत्न करुंगी , करूँगा। ऐसा कोई भी काम नहीं करुंगी , करूँगा । जिससे हिमालय को नुकसान पहुंचता हो।

इस अवसर पर रावल अमरनाथ नंबूदरी बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी बदरीनाथ नवनीत भंडारी एवं अन्य पुलिस पुलिस अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, संतोष तिवारी, केदार सिंह रावत,संजय तिवारी, अजय सती,अजीत भंडारी, योगंबर नेगी, विकास सनवाल,अमित पंवार, हरीश जोशी, पंकज कुमार सहित पुलिस के जवान, तीर्थ पुरोहितजन एवं सैकड़ों की संख्या में तीर्थयात्री सहित हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा में शामिल हुए।

श्री केदारनाथ धाम में पुजारी शिवशंकर लिंग ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों, पुलिस के जवानो,एसडीआएफ, एनडीआरएफ,केदार सभा पदाधिकारियों व्यापार सभा एवं साधु-संतों, तीर्थ यात्रियों को हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा दिलाई
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/ केदारनाथ मंदिर प्रभारी यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी आशाराम नौटियाल, वेदपाठी महावीर तिवारी,‌ सहायक लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी प्रबल सिंह रावत आदि ने शपथ ली।
बीकेटीसी के अधीनस्थ मंदिरों में भी हिमालय बचाओ शपथ ली गयी।

Share this content:

Exit mobile version