ऋषिकेश: दीपों के पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर निवर्तमान महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बाजार में जाकर व्यापारी भाइयों को बधाई और शुभकामनायें दी। सबसे पहले वे लक्ष्मण झूला रोड, क्षेत्र रोड से होते हुए मेन बाजार से होते हुए त्रिवेणी घाट से घाट रोड तक व्यापारियों से मिली। इस दौरान आम जन के साथ व्यापारियों ने उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान ममगाईं ने कहा, दीपों का पर्व है हमें ख़ुशी है हम एक दूसरे को बधाई और शुभकामनायें दे रहे हैं। मां गंगा से प्रार्थना करती हूँ सभी लोग स्वस्थ रहे, सुखी रहें और संपन्न रहें। सभी के लिए अच्छा वक्त निकले दीपावली का पर्व खुशनुमा पर्व है, जो ख़ुशी ले कर आता है। व्यापारियों के लिए तो ख़ास तौर पर यह पर्व एक अलग ही मुस्कान ले कर आता है।
ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए अधिक से अधिक मेड इन भारत के उत्पादों को खरीदें और बेचें। ताकि स्वदेशी उत्पादन बढे। आम जन को को भी क्वालिटी के साथ क्वांटिटी मिले। मिट्टी के दिये अधिक से अधिक खरीदें, इस दौरान चेतन शर्मा, बृजेश शर्मा, राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, रमेश अरोड़ा, राजकुमारी जुगलान, अनीता रेना, विजय लक्ष्मी भट्ट, कमलेश जैन, प्रमोद शर्मा ,विवेक गोस्वामी, रोमा सहगल, अजय कालड़ा, विपिन पंत, विजय बडोनी, मनीष मनवाल, गौरव सहगल, गौरव कैंथोला, मदन कोठारी, सुनील उनियाल, राजेश नोटियाल, शैलेन्द्र रस्तोगी, सुभाष ठठेरा , अशरफी रणावत, भूपेंद्र राणा, जॉनी लांबा, पूर्णिमा तायल, भावना किशोर गौर, रेखा साजवान,त्रिलोकी नाथ तिवारी, शैला राजभर, संजय ध्यानी, राजा राम भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
Share this content: