Site icon Memoirs Publishing

ट्रेनिंग:फॉरेस्ट ऑफिसर को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, जानकारियों से लैस हो रहे ऑफिसर

 

कार्यशाला का शुभारम्भ बीते सोमवार को जीवन मोहन दगाडे (आईएफएस.) प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा नव नियुक्त वन आरक्षी एवं वन दरोगाओं को जीपीएस, ड्रोन, आदि की जानकारी तथा वन भूमि हस्तान्तरण, वनाम्नि रोकथाम, वारयलैस, बैस सैट की जानकारी, लीसा उत्पादन व नीलामी प्रक्रिया, मानव वन्य जीव संघर्ष, सांप पकड़ने का प्रशिक्षण, ट्रेक्विलाइजिंग, प्रोटोकॉल व अनुशासन, वन अधिनियम, एच-2 केस, फर्व बरामदगी आदि अन्य विषयों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त तीन दिव्सीय कार्यशाला का समापन बुधवार को प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की अध्यक्षता में किया गया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की ट्रेनिंग भविष्य में भी करवायी जायेंगी। उपरोक्त कार्यक्रम में किशोर नौटियाल उप प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर, अनिल पेन्यूली उप प्रभागीय वनाधिकारी, देवप्रयाग विवेक जोशी, वन क्षेत्रधिकारी शिवपुरी राजि, सिंह पंवार लीसा डिपो अधिकारी ऋषिकेश, अंकित राणा प्रधान मानचित्रकार, अंकित जोशी आदि उपस्थिति रहे।

Share this content:

Exit mobile version