Site icon Memoirs Publishing

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सर्वे चौक राष्ट्रीय ध्वज स्मारक एवं घंटाघर पल्टनबाज़र मुख्य प्रवेश द्वार का श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री , उत्तराखण्ड जी द्वारा किया गया लोकार्पण

श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री , उत्तराखण्ड सरकार, के कर कमलों से देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 परियोजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय ध्वज स्मारक एवं पलटन बाज़ार के मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

उपस्थिति विवरण-

1. श्री खजान दास, मा0 विधायक राजपुर रोड
2. ⁠श्री विनय शंकर पांडेय , आयुक्त गढ़वाल
3. ⁠ ⁠श्रीमती सोनिका, सीईओ स्मार्ट सिटी लिमिटेड
4. ⁠श्री अजय सिंह , एसएसपी , देहरादून
5. ⁠श्री गौरव कुमार , नगर आयुक्त , नगर निगम
6. श्री तीरथ पाल , एसीईओ, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड
7. ⁠उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद श्रीमती मधु भट्
8. ⁠भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल
9. ⁠स्मार्ट सिटी और पीआईयू, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी गण

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना कार्यो के अन्तर्गत राष्ट्रीयता एवं देश प्रेम के भाव को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु सर्वे चौक देहरादून स्थित 20मी0 (66फीट) ऊँचाई के राष्ट्रीय ध्वज हेतु स्मारक स्थापित किया गया। इसके साथ-साथ इससे लगे हुये क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण कार्य भी किया गया है।
इसके साथ ही पलटन बाज़ार में 20.5 फीट के प्रवेश द्वार का भी निर्माण करवाया गया है.

देहरादून स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका जी ने कहा_ की सर्वे चौक देहरादून शहर के प्रमुख मार्ग है, यह मार्ग माननीय राष्ट्रपति आशियाना, राजभवन, माननीय मुख्यमंत्री आवास, उत्तराखण्ड शासन का सचिवालय एवं महत्वपूर्ण संस्थान को जोड़ता है। इस स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक पहाड़ों की रानी मसूरी की ओर जाते है, इस क्षेत्र पर विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट महानुभावों का आवागमन बना रहता है। इस स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज स्मारक की स्थापना जन सामान्य के हृदय में देश प्रेम एवं राष्ट्रीयता का भाव जाग्रत करने हेतु इस परियोजना के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज स्मारक के रूप में जन सामान्य के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।

इसके अतिरिक्त पलटन बाज़ार देहरादून के सबसे पुराने बाज़ारों में से एक है और दून वसियों के लिए ख़रीदारी का मुख्य केंद्र है , देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा इसके प्रवेश द्वार को बनाया गया है !

Share this content:

Exit mobile version