Site icon Memoirs Publishing

उत्तर प्रदेश के झाँसी में मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है। आग अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में लगी। अभी राहत और बचाव का काम जारी है। झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद स्टाफ से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार, साढ़े नौ से 10:45 के बीच संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से एनआईसीयू यूनिट के अंदर आग लगी । 10 बच्चों की मौत की सूचना मिली है. बचाव कार्य जारी है, समय पर टीम पहुंच गई थी और कई बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है.कमिश्नर और डीआईजी की निगरानी में जांच समिति बनाई गई है जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर एक्स पोस्ट में लिखा है कि जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Share this content:

Exit mobile version