Site icon Memoirs Publishing

गुरूकुल कांगडी संविवि में वॉलीबाल महाकुम्भ का आयोजन

कॉलेजियम द्वारा रॉ-आईबी की रिपोर्ट का खुलासा 'संवेदनशील' नहीं, बेवजह मामले को तूल दे रहे रिजिजू

कॉलेजियम द्वारा रॉ-आईबी की रिपोर्ट का खुलासा 'संवेदनशील' नहीं, बेवजह मामले को तूल दे रहे रिजिजू

हरिद्वार। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के द्वारा वॉलीबाल महाकुम्भ का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर. क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय वॉलीबाल पुरूष वर्ग प्रतियोगिता 22 से 26 नवम्बर 2024 तक दयानन्द स्टेडियम में 57 विश्वविद्यालय के प्रतियोगी छात्र वॉलीबाल टूर्नामेन्ट में प्रतिभाग करेंगें। महाकुम्भ का मुख्य अतिथि बतौर उद्द्याटन करते हुए उत्तराखण्ड सरकार के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि छात्रों को खेल जिन्दगी का हिस्सा बनाना चाहिए खेलों को अपने जीवन का अंगीकार बनाते हुए जीवन में उपलब्धियां हासिल करनी चाहिए। खेलविधा में छात्र अपना जीवन ऊंचे-ऊंचे पदो पर स्थापित कर रहे है। उन्होंने कहा कि खेल में सरकारों द्वारा कोटा निश्चित कर दिया गया है। खेल कोटा निश्चित होने से खिलाडी अलग-अलग विभागों में नौकरियां पर रहे है।
वॉलीबाल महाकुम्भ के कार्यक्रम अध्यक्ष व समविश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह ने कहा कि गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय का भी एक गौरवशाली इतिहास रहा है जिसमें हॉकी और अन्य खेलों में यहां के छात्रों ने अन्य विश्वविद्यालयों में पदक जीतकर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। 57 विश्वविद्यालय उत्तर. क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय में भाग लेकर अपने कौशल और प्रतियोगिता का प्रदर्शन करेंगें। चार दिनों में हरिद्वार में अलग-अलग विश्वविद्यालयों की टीमों के द्वारा खेल का प्रदर्शन किया जाऐगा।
गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के. ने कहा कि वॉलीबाल खेल हमे शक्ति प्रदान करता है और कौशल का प्रदर्शन करने के बाद टीम अच्छे पदक प्राप्त कर सकती है। देश के अन्य विश्वविद्यालयों से टीम का आना इस बात का प्रतीक है कि हमारे देश के छात्र और छात्राओं में खेल का एक जजबा देखने को मिलता है।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द महाराज ने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती और स्वामी श्रदानन्द ने देश में आजादी की अलख जगाने में विशेष योगदान दिया है। स्वामी श्रदानन्द ने जामामज्स्दि से गैर हिन्दुओं को हिन्दु बनाने के लिए भाषण दिया था। आज जिस जगह पर हम लोग बैठे है उस स्थान को तप और तपस्या से परिपूर्ण कर दिया था। इस भूमि से आपके पास सकारात्मक ऊर्जा सम्प्रेषित हुई।
समविश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 सुनील कुमार  ने कहा कि शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अजय मलिक और डा0 शिव कुमार चौहान ने मिलकर वॉलीबाल महाकुम्भ का आयोजन किया है यह बात अपने आप में ऐतिहासिक और गौरवमय है विभाग की सारी टीम ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण मेहनत और कुशल नेतृत्व दिखाई पड़ रहा है।
  इस अवसर पर जयंत सरस्वती, प्रो0 डी.एस. मलिक, प्रो0 आर.के.एस. डागर, प्रो0 कर्मजीत भाटिया, प्रो0 एल.पी. पुरोहित, प्रो0 ब्रह्मदेव, प्रो0 प्रभात कुमार, प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र बालियान, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, दुष्यन्त राणा, कपिल मिश्रा, धर्मेन्द्र बिष्ट, अश्वनी, देवेन्द्र सिंह, डॉ पंकज कौशिक, हेमंत सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, सुनील आदि मौजुद रहे।

Share this content:

Exit mobile version