Site icon Memoirs Publishing

ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप के लिए प्रतियोगिता आयोजित

उत्तराखंड संस्कृत विश्विद्यालय में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों की योगासन टीम ने प्रतिभाग किया।

बता दें कि उत्तराखंड संस्कृत विश्विद्यालय में योगासन टीम के चयन हेतू प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में चयनित टीम 27 दिसंबर को KIIT भुवनेश्वर में होने वाली ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। जिनमे 6 महिला व 6 पुरुषों की टीम शामिल रहेगी। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट नीरज गोयल को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हम सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग अनेक बीमारियों से हमे दूर रखता है एवं उनका उपचार करता है, योग ही स्वस्थ जीवन का आधार है। क्रीड़ा परिषद के सचिव विभागाध्यक्ष योग विज्ञान विभाग डीन स्टूडेंट् वेलफेयर डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि KIIT भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली योगासन प्रतियोगिता के लिए विभिन्न विवि को सूचना दी गई थी। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विभिन्न विवि की टीम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ रागिनी, डॉ जय कुमार, विपिन गोलियान, शिवम गोस्वामी, पूजा राठी शामिल रहे। इस मौके पर डॉ प्रकाश पंत, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, सौरभ शर्मा, हिमांशु लोशाली, पीयूष मलिक, प्रशांत डबराल आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

Exit mobile version