Site icon Memoirs Publishing

शिविर:यंहा लगा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, रोगियों की हुई जांच

ऋषिकेश। दरबार बाबा मोहित (रजि o) के द्वारा माजरी ग्रान्ट में रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया,इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने आंखों की जांच करवाई।

शिविर में ए एस जी अस्पताल के नेत्र चिकित्सकों की टीम ने आंखों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जांच की और जरूरी परामर्श दिया। जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें चश्मे निःशुल्क वितरित किए गए। साथ ही, मोतियाबिंद व अन्य जटिल समस्याओं के लिए मुफ्त परामर्श और उपचार योजनाओं की जानकारी दी गई।
आई कैम्प में रजिस्ट्रेशन होने वाले लोगों को अस्पताल में परामर्श फ्री होगा व इलाज व दवाओं में विशेष छूट दी जाएंगी।

दरबार बाबा मोहित (रजि o) के आयोजकों ने बताया कि नेत्र स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और संस्था को धन्यवाद दिया।

दरबार बाबा मोहित (रजि०) का यह प्रयास नेत्र स्वास्थ्य के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे समाज को लाभ पहुंचा है।
इस अवसर पर दरबार बाबा मोहित (रजिo) के अध्यक्ष मोहित वर्मा जी ने जीते जी रक्त दान मरने के बाद नेत्र दान का संकल्प भी लोगों को दिलवाया।
इस अवसर पर नव दिव्यांग सेवा संस्थान (रजि o) दरबार बाबा मोहित के अध्यक्ष मोहित वर्मा जी को मानवता की सेवा के लिए देवभूमि एक्सीलेंस अवार्ड 2024 के द्वारा शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दरबार बाबा मोहित के अध्यक्ष मोहित वर्मा ( बाबा जी) व सचिव चतर सिंह वर्मा पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ,रामेश्वर लोधी ,मोहित उनियाल आदित्य जौहर , हँस राज बडोनी , कमल अरोड़ा , अजय कुमार , प्रदीप सिंह , आशीष बिष्ट कौशिक बिष्ट, नितेश,वंदना जोशी,हेमा , मनप्रीत ,नेहा, रीता ,ऐश्वर्या आदि सेवादारो ने अपनी सेवा देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Share this content:

Exit mobile version