ऋषिकेश। नगर निकाय चुनाव के मतदान की तिथियां नजदीक आते ही सभी राजनैतिक दलों ने अपने प्रचार को बढ़ा दिया है।इसी कड़ी में आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान ने ऋषिकेश नगर निगम के हीरालाल वार्ड-16 में पार्षद प्रत्याशी प्रदीप कोहली और वार्ड वार्ड- 13 में एकता खैरवाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
कैबिनेट मंत्री ने उद्घाटन के साथ ही शहर के सम्भ्रांत लोगो से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ संवाद कर उन्हें सरकार की योजनाओ की जानकारी दी।इस दौरान वार्ड वासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।जिस पर उन्होंने सभी की समस्याओं को दूर करने का आश्वाशन दिया।साथ ही उन्होंने 40 वार्डो में कमल खिलाने और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का आग्रह भी किया।
महापौर प्रत्याशी सम्भू पासवान ने कहा कि ऋषिकेश निगम को श्रेष्ठ निगम बनाना उनका उद्देश्य है।इस और वह हर संभव प्रयास करेंगे।कहा कि जब राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो ऐसे में क्षेत्र में विकास की बयार तीव्र गति के साथ बहेगी और शहर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश का मान -सम्माम बढ़ाने का काम किसी ने किया तो वह देश के प्रधानमंत्री मोदी जी है। वहीं राज्य के युवा मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में राज्य निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।
साथ ही उन्होंने ठेकेदार संगठन और जैन समाज के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका समर्थन आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत मांगा।कहा कि ऋषिकेश की जनता का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा भाजपा के साथ रहा है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इस बार भी पार्टी को मजबूत करें ताकि शहर के विकास के लिए नई योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
वहीं अपने चुनावी प्रचार के दौरान पासवान ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।कहा बीते 70 साल कांग्रेस ने सत्ता में राज किया लेकिन उन्होंने जनता को छलने का ही काम किया।कांग्रेस ने अपने इतने सालों की सत्ता में सिर्फ भ्रष्टाचार किया।आज जनता कांग्रेस की नीतियों को समझ चुकी है।कहा जब से केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी जी आये तब से गरीबो ,वंचितों के हितों के लिए कई योजनाएं संचालित की गई है जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है।उन्होंने निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
Share this content: