Site icon Memoirs Publishing

बाजी:वीमेन पावर पर SGRRU मे रखी गई पोस्टर प्रतियोगिता,मानसी ने मारी बाजी

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस के अंग्रेजी विभाग के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत महिला सशक्तिकरण रखा गया।

पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस की डीन प्रोफेसर डॉ प्रीति तिवारी ने किया इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मोनिका अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित इस पोस्टर प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग के 20 छात्रों ने भाग लिया, छात्रों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए रचनात्मक पोस्टर बनाएं। प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पर मानसी बलूनी, द्वितीय स्थान पर श्रेया वहीं तृतीय स्थान पर आकांक्षा रही। निर्णायक मंडल में डॉ प्रीति तिवारी, डॉ पूजा जैन और डॉ आशा बाला शामिल रहे।

इस प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ विशाल जोशी, मीता घोष के साथ ही स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस के विभागाध्यक्ष और शिक्षक गण मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version