Site icon Memoirs Publishing

Happy Holi:मंत्री अग्रवाल के होली मिलन कार्यक्रम में रूहान और करिश्मा ने बांधा समा

ऋषिकेश। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान पीएम मोदी से सराहना पा चुके लोकगायक रूहान भारद्वाज, करिश्मा शाह, पदम गुंसाई और उनकी टीम ने अपने बैंड के साथ प्रस्तुति दी। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ कार्यकर्ताओं ने चटपटे लजीज व्यजनों का लुत्फ उठाया।

बुधवार को कैम्प कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि होली पवित्रता का त्यौहार है। इस पर्व की महत्वता यह है कि इसमें गले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवाहन किया है कि होली पर वोकल फॉर लोकल को अपनाएं।

डा. अग्रवाल ने कहा कि होली पर्व पर अपने आसपास रंग बनाने वाले, गुजिया जैसे अन्य पकवान बनाने वालों से ही सामान खरीदे। इससे स्थानीय लोगों को भी अपने रोजगार के जरिए जहां कमाने का अवसर मिलेगा। साथ ही भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में ओर अग्रसर होगा।

कहा कि होली पर्व पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ आमोद-प्रमोद के लिये मनाया जाने वाला खुशियों का त्यौहार है। रंग, गुलाल डालकर अपने इष्ट मित्रों, प्रियजनों को रंगीन माहौल से सराबोर करने की परम्परा है, जो वर्षों से चली आ रही है।

इस मौके कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेली साथ ही एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता साह, मण्डल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, सुमित पंवार, दिनेश पयाल, पुनीता भंडारी, रिंकी राणा, पूनम डोभाल, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, सुधा असवाल, ममता रतूड़ी, ममता सकलानी, नितिन सक्सेना, सुरेंद्र बिष्ट, समा पंवार, शिव कुमार गौतम, पार्षद रीना शर्मा, सोबन कैंतुरा, राज्य आंदोलनकारी कमला नेगी, सोनी रावत, सीमा रानी, जगावर सिंह, लक्ष्मी गुरूंग, अनिता राणा, विवेक शर्मा, रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत, अनिता प्रधान आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।

Share this content:

Exit mobile version