सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, खुब्बनपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर । अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। मरने वाले युवक रिश्ते में भाई लगते थे। दोनो के शवों को पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल लाया गया। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक को पकड़कर कार्रवाई की मांग की है। घटना गुरुवार शाम करीब 8:30 बजे की है जब चोली निवासी 33 वर्षीय अमरीश पुत्र नत्थी राम अपने मामा के लड़के 35 वर्षीय ओमवीर के साथ चौली से भगवानपुर बाइक द्वारा डीजल लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह महाड़ी के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी घटना के बाद दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। वही अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है घटना की जानकारी पाकर रुड़की सिविल अस्पताल में परिजनों एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही। वहीँ भारी संख्या में पुलिस बल भी सिविल अस्पताल में तैनात रहा।
Share this content: