अनुराग ने 12वीं की पूरी पढ़ाई घर पर रहकर ही की है. उन्होंने कोई ट्यूशन भी नहीं लगाई. अनुराग ने मीडिया को बताया कि मैनें बहुत मन से पढ़ाई की थी. इसमें मेरे अध्यापकों के साथ-साथ परिजनों का भी बहुत योगदान रहा.
अनुराग ने इस परीक्षा के लिए 18 घंटे पढ़ाई की .आमतौर पर वे 15-16 घंटे पढ़ते है .उनके परिजनों के योगदान से अनुराग ने ये सफलता पायी है .इसके लिए वे भगवान का धन्यवाद करते है .
अनुराग मलिक ने बताया कि वाह आगे चलकर आईएएस बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं. वे आईएएस बनकर समाज की सेवा करने की इच्छा रखते हैं.
Share this content: