उत्तराखंड का कोरोना अपडेट, लगातार मिल रही है सुखद खबर
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। आज राज्य में कोरोना के मात्र 44 नए मामले सामने आए, जबकि 53 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं एक मरीज की मौत हुई। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96964 पर व स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 93309 पर व मृतकों की संख्या 1683 पर पहुंच गया है। वहीं उपचार करा रहे प्रभावी संक्रमितों की संख्या 548 रह गई है।
बुधवार शाम जारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य के देहरादून जिले से 17, हरिद्वार से 11, नैनीताल से 14, पिथौरागढ़ से 3 तथा ऊधमसिंह नगर व टिहरी से 1-1 नए मामले आए, जबकि अन्य सात जिलों से एक भी नया मामला नहीं आया।
Share this content: