कोरोना मरीजों के इलाज को लगातार क्षमता बढ़ा रहा है महंत इंदिरेश अस्पताल
देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। सरकारी हों या निजी सभी जगह हालात संभालने मुश्किल हो रहे हैं। ऐसा होना स्वाभाविक भी है क्योंकि जब एक-एक दिन में चार हजार-पांच हजार कोरोना संक्रमित आएंगे तो हालात बेकाबू होने ही हैं। ऐसे में जहां तमाम अस्पताल अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं वहीं एक अस्पताल ऐसा भी है जो कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए न केवल लगातार बेड बढ़ाने के इंतजाम में लगा है बल्कि लगातार अपनी क्षमता और संसाधनों जैसे कि ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ाने में जुटा है।
यहां जहां भी जगह खाली है वहां बेड लगाकर अधिक से अधिक कोरोना संक्रमितों के उपचार की व्यवस्था की जा रही है। यह अस्पताल है महंत इंदिरेश हॉस्पिटल। बड़ी राहत की बात है कि महंत इन्दिरेश अस्पताल जैसे विशाल अस्पताल से अभी तक कोरोना के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई की कोई शिकायत नहीं आई है। बता दें कि यह अस्पताल श्री गुरु राम राय संस्था के द्वारा संचालित किया जाता है जो कम शुल्क में अच्छी सुविधा के लिए जाना जाता है।
Share this content: