Site icon Memoirs Publishing

फेक एप पेमेंट मामले में पुलिस ने किया तीन छात्रों को गिरफ्तार

फेक एप पेमेंट मामले में पुलिस ने किया तीन छात्रों को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने तीन इंजीनियरिंग के छात्रों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये तीनों फेक एप्लीकेशन से फर्जी पेमेंट दिखाकर दुकानदारों को ठगना चाहते थे. एक दुकानदार के सामने उनकी चालाकी चल नहीं पाई और ये तीनों छात्र पकड़े गए.

मामला गुरुवार का है. दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट में 4 इंजीनियरिंग के छात्र पहुंचे. एक दुकान पर जाकर 4700 रुपये की एक स्मार्ट वॉच देखते हैं और पसंद करते हैं. फिर दुकानदार को पेटीएम से पेमेंट करते हैं. पेमेंट स्कैन करके की जाती है. लेकिन दुकानदार को पेमेंट रिसीव नहीं होती. दुकानदार ने जब छात्रों से कहा तो उन्होंने अपने मोबाइल में पेमेंट का रिसीविंग दिखाया जो फर्जी था.

तभी दुकानदार को ठगी का आभास होने लगा और उसने बिना देर किए पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस की टीम को आते देख चारों छात्र दुकान से भागने लगे. पुलिस वालों ने पीछा करके 4 में से 3 छात्रों को पकड़ लिया. जांच में पता चला कि ये चारों बी. टेक के छात्र हैं. और फेक एप्लीकेशन से पेमेंट दिखाकर लोगों से चीटिंग कर रहे थे.

Share this content:

Exit mobile version