Site icon Memoirs Publishing

नैनीताल में अचानक आई झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत

नैनीताल में अचानक आई झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार को अचानक मौसम के करवट बदली. बारिश के बाद सरोवर नगरी का मौसम सुहाना हो गया. इस बारिश से काश्तकारों के चेहरे भी खिल गए हैं. वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली. बारिश के बाद सूख रहे जल स्रोत भी रिचार्ज होंगे.

दोपहर बाद हुई बारिश के बाद नैनीताल के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली. मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावन जताई थी.

नैनीताल में लंबे समय से बारिश नहीं हुई थी. इस वजह से जल स्रोत भी सूखने लगे थे. नैनी झील का जल स्तर भी कम हो रहा था. इस बारिश से जहां सूखते जल स्रोत रिचार्ज होंगे तो वहीं नैनी झील का जल स्तर भी बढ़ने की संभावना है. इससे पानी किल्लत दूर होगी.

खेती के लिए वरदान ये बारिश

नैनीताल के धारी, रामगढ़ और मुक्तेश्वर समेत आसपास के किसानों को बारिश से काफी फायदा होगा. ये बारिश खेती के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. बता दें कि इन दिनों रामगढ़, धारी और मुक्तेश्वर क्षेत्र में आड़ू, पुलम, खुमानी और सेब समेत विभिन्न प्रकार के फलों की खेती होती है.

Share this content:

Exit mobile version