हरिद्वार, 1 जून। देर रात बाइक व मोबाइल लूटकर भाग रहे दो बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, कृष्णवीर सिंह निवासी कनखल सोमवार देर रात किसी काम से बाइक पर सिंहद्वार गया था। गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के पास दो युवकों ने उसपर हमला कर बाइक व मोबाइल लूट लिया और ज्वालापुर की तरफ भाग निकले। उसने राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कनखल थाने की एक पुलिस टीम ने वायरलैस पर सूचना फ्लैश करते हुए ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस के साथ मिलकर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। उन्होंने अपने नाम अर्जुन यादव निवासी जागृति विहार मेरठ व यश रौतेला निवासी माल रोड अल्मोड़ा हाल निवासीगण दयानन्द नगरी वानप्रस्थ आश्रम वाली गली आर्यनगर थाना ज्वालापुर बताए। उनके कब्जे से मोबाइल व बाइक भी बरामद हो गई। एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि दोनों आरोपित शराब के नशे में धुत्त थे। आरोपित यश का परिवार रेसकोर्स थाना नेहरू कालोनी देहरादून में रहता है।
Share this content: