Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड में कोरोना: प्रदेश के छह जिलों में मिले 23 नए संक्रमित, 115 सक्रिय मरीजों का चल रहा इलाज

संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 115 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 23 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 19 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 1241 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि छह जिलों में 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

देहरादून में 14, हरिद्वार में तीन, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले में दो-दो और नैनीताल व टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं, 19 मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 115 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
दूसरी ओर देहरादून जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिन तीर्थयात्रियों ने मास्क नहीं पहना होगा, उनका पंजीकरण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पांच सौ से एक हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए डीएम ने एसडीएम को सख्त निर्देश दिए हैं।

Share this content:

Exit mobile version