उत्तराखंड के कुमाऊं के दो तिहाई विधायकों में से केवल नौ ने पूरी विधायक निधि खर्च की, अन्य विधायकों की राशि अब तक बची है

0
1038

उत्तराखंड के कुमाऊं के दो तिहाई विधायक अब तक पूरी विधायक निधि खर्च नहीं कर पाए हैं। 29 में से सिर्फ नौ ही विधायक अब तक अपनी पूरी निधि खर्च किए हैं।



उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


Google News - memoirs publishing

कुमाऊं के दो तिहाई विधायक अब तक पूरी विधायक निधि खर्च नहीं कर पाए हैं। 29 में से सिर्फ नौ ही विधायक अब तक अपनी पूरी निधि खर्च किए हैं। पिथौरागढ़ के तीन विधायक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नैनीताल जिले में रामनगर विधायक को छोड़ अन्य पांचों विधायक पूरी राशि खर्च कर चुके हैं।

ऊधमसिंह नगर का कोई भी विधायक पूरी राशि खर्च नहीं कर पाया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सर्वाधिक तीन करोड़ 98 लाख खर्च कर कतार में आगे हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की निधि से तो सिर्फ 47 लाख 59 हजार रुपये ही खर्च हुए हैं। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी 2.15 करोड खर्च कर चुके हैं।

अल्मोड़ा

  • जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा आवंटित कर चुके 423.65 लाख
  • सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने आवंटित किए 327.81 लाख रुपये
  • सल्ट विधायक महेश जीना ने 270.87 लाख आवंटित किए हैं।
  • द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट 269.23 लाख रुपये आवंटित कर चुके हैं।
  • रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने 75.28 लाख तो अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी मात्र 38.2 लाख ही आवंटित कर पाए हैं

बागेश्वर

  • पार्वती दास ने चार करोड़ 89 लाख 97 हजार रुपये के प्रस्ताव दिए हैं।
  • कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया एक करोड़ दो लाख 97 हजार के प्रस्ताव दिए हैं

पिथौरागढ़

  • डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर, गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा कर चुके पूरी विधायक निधि खर्च
  • धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी पूरी निधि खर्च नहीं कर पाए हैं। उनकी निधि में अब भी 40 लाख रुपये बचे हैं। इस बाबत धामी का कहना है कि वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में अभी समय बचा है। जल्द ही यह राशि भी खर्च कर ली जाएगी।

29 में से 9 ने ही की पूरी राशि खर्च  कुमाऊं के 29 विधायकों में से 9 विधायकों ने ही पूरी निधि खर्च की है। इनमें पिथौरागढ़ जिले के तीन, चंपावत के एक (सीएम), नैनीताल जिले के पांच विधायक शामिल हैं।

चंपावत

  • चंपावत विधायक /मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पूरी निधि आवंटित कर चुके हैं
  • लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी निधि खर्च करने में सबसे अधिक कंजूस, दूसरे साल में महज 1.75 लाख ही खर्च कर पाए

ऊधमसिंह नगर

  • त्रिलोक सिंह चीमा महज 75 लाख रुपये ही खर्च कर पाए
  • जसपुर विधायक आदेश  चौहान ने खर्च किए एक करोड़ 66 हजार
  • गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने खर्चे 3.41 करोड़
  • रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने खर्च किए 1.95 करोड़
  • किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ 2.92 करोड़ खर्च कर चुके
  • नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा की निधि से 3.57 करोड़ खर्च