नगर पंचायत पिरान कलियर में प्रायमरी स्कूल का ये हाल
IMG-20190302-WA0043-1.jpg
कलियर :- नगर पंचायत पिरान कलियर में प्रायमरी स्कूल का ये हाल है के पूरे स्कूल में गंद्दगी के ढेर लगे पड़े है क्या यही है हमारे प्रशासनिक अधिकारियों की देख रेख इस प्रायमरी स्कूल की इतनी भुरी हालत है जैसे गाय भेसो के बांधने का तबेला और यहां बच्चे केसे पढ़ाई करेगे और इस और हमारे डीएम साहब का भी बिल्कुल भी ध्यान नहीं है इसकी सिकायात कई बार माननीय विधायक जी से भी की गई है तब भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है और हमारी एसडीएम साहब का भी इन स्कूलों की और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाता है इसे में उन बच्चो का भविष्य अंधेरे में है जो बच्चे यहां शिक्षा प्रदान करने आते हैं और बीमार पड़ जाते है क्या हमारा प्रशासन सौ रहा है इस गंदगी के कारण आस पास के लोग बीमार पड़ने लगे है इस गंदे पानी में कीटाणु और मच्छर पैदा होते है और फिर बच्चे डेंगू के लक्षण पाए जा रहे है ग्रामीणों का कहना है कि इस गंदगी के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सांस लेने में भी दिक्कत होती है और हम गरीब आदमी है अपने बच्चो को कहा पढ़ाए और हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का नारा है स्वच्छ भारत अभियान क्या यही स्वच्छ भारत है
Share this content:
Post Comment