विधायक प्रदीप बत्रा पर मकान पर कब्जा करवाने का आरोप-बत्रा बोले आरोप निराधार

इरफान अहमद

रुड़की रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा पर सिंचाई विभाग कॉलोनी में आवास पर कब्जा करवाने का आरोप लगा है। पीड़ित ने न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस सत्ता के दबाब में उसकी मदद नही कर रही है।

रूड़की सिविल लाइंस कोतवाली पहुँचे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ सोनू ने बताया कि उसने अपनी पत्नी मीनाक्षी के नाम से सिंचाई विभाग की कॉलोनी में एक मकान एलॉट करवाया था। आरोप है कि उक्त मकान का कुछ लोगों ने ताला तोड़कर कब्जा कर लिया।विजय के अनुसार जब उसने मकान में रह रहे लोगों से ताला तोड़ने और मकान पर कब्जा करने की बाबत पूछा तो उन्होंने अपने आपको नगर विधायक प्रदीप बत्रा का आदमी बताया है। विजय का आरोप है कि विधायक की शह पर ही उसके मकान पर कब्जा किया गया है। विजय के अनुसार उसने इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगाई और आज भी सिविल लाइंस कोतवाली में इसी कारण आये हैं। विजय का आरोप है कि पुलिस सत्ता के दबाब में कार्य कर रही है। वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उनका इस मामले से लोई लेना देना नही है। यह आरोप पूरी तरह झूठे हैं।

Share this content:

Previous post

हरिद्वार के सभी जागरण कर्ताओं म्यूजिशियन सिंगर महंत व झांकी वाले साउंड वालों की एक मीटिंग का आयोजन हरिद्वार कलाकार परिवार एकता मंच के बैनर तले दुर्गा घाट मंदिर में सर्वसम्मति से किया गया

Next post

रुड़की।नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में रमजान उल मुबारक के पहले दूसरे जुमा की नमाज बड़ी अकीदत के साथ अदा की गई।

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें