गंगा अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हरिद्वार
आज स्पर्श गंगा परिवार की अलग अलग टीमो ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर
प्रभु पब्लिक स्कूल,और देवभूमि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल संत कृपाल नगर,में
जाकर स्पर्श गंगा अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हरिद्वार (भारत) मुहीम का अगला चरण चलाया,,
रीता चंमोली ने कहा कि पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने में प्लास्टिक की भूमिका सबसे ज्यादा है. इसके अतिरिक्त मानव तथा मवेशियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रहा है.जलवायु परिवर्तन के कारण बिगड़ता पर्यावरण विश्व के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. ऐसे में प्लास्टिक से पैदा होने वाले प्रदूषण को रोकना एक बहुत बड़ी समस्या बनकर उभरी है. प्रत्येक साल कई लाख टन प्लास्टिक उत्पादन (produce) हो रहा है, जो कि मिट्टी में नहीं घुलता-मिलता (Biodegradable) है. इसलिए विश्व भर के देश सिंगल-यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को समाप्त करने हेतु कठोर रणनीति बना रहे हैं.,,,,,
2 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 100वीं जयंती के दिन देशभर में सिंगल-यूज प्लास्टिक बैन होने जा रहा है। इस तारीख से सिंगल-यूज प्लास्टिक से बनने वाले छह प्रोडक्ट्स- प्लास्टिक बैग, स्ट्रॉ, कप्स, प्लेट, बोतल और शीट्स बंद होने जा रही हैं। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने साल 2022 तक भारत को सिंगल-यूज प्लास्टिक से फ्री करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने इस साल लाल किले से अपने भाषण में देशवासियों से सिंगल-यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने की अपील की है।,,हम सबको माननीय मोदी जी के इस संकल्प को पूरा करना हैइसके लिए प्रत्येक देशवासी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए,,
इसके साथ बच्चो को माँ गंगा, पर्यावरण को स्वच्छ
रखने , का संकल्प दिलाया
इस जागरूकता कार्यक्रम में
रीता चमोली,प्रतिभा श्रीवास्तव,अर्चना रावत,
,,अंशु मलिक ,रेखा शर्मा, निर्मला चिलवाल, मनु रावत, रेनू शर्मा,रीमा गुप्ता,,सहयोग किया
Share this content:
Post Comment