समाजसेवी,नेता रवींद्र पुंडीर समेत कई बुद्विजीवी लोगों ने थामा आप का दामन,पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के लिए करेंगे काम – आप

समाजसेवी,नेता रवींद्र पुंडीर समेत कई बुद्विजीवी लोगों ने थामा आप का दामन,पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के लिए करेंगे काम – आप

पार्टी में आने वाला हर व्यक्ति चाहता है बदलाव,आप पार्टी सिर्फ एक विकल्प बल्कि लोगों की जरुरत बनती जा रही – विशाल चौधरी,आप प्रदेश उपाध्यक्ष

आम आदमी पार्टी में लोगों के जुडने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कडी में आज आप पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आप की वरिष्ठ नेता सुधा पटवाल की अध्यक्षता में देहरादून के जाने माने समाजसेवी और कई राजनीतिक पार्टियों में काम कर चुके रविन्द्र कुमार पुंडीर ने कैंट विधानसभा क्षेत्र से कई बुद्विजीवी लोगों के साथ आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान प्रदेश कार्यालय में मौजूद आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने उन्हें डाॅ उपमा अग्रवाल,सुधा पटवाल,अक्षय शर्मा,दीपक सेलवान और सतीश शर्मा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता दिलाई। आप उपाध्यक्ष ने रविन्द्र कुमार पुंडीर का स्वागत करते हुए उन्हें फूलमालाएं एवं पार्टी की टोपी पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ दर्जनों समाज से जुडे बुद्विजीवी लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें प्रमुख हैं रामपाल सिंह,पूर्व प्रबंधक ओएनजीसी,वीरेन्द्र पुंडीर,पूर्व बैंक मैनेजर,संजय पुंडीर, सिंविल इंजीनियर,शिव मंगल प्रसाद,पूर्व जोनल मैनेजर,पिंकेश सिंह,सिविल इंजीनियर,हांडा जी ,एडवोकेट,दिनेश चौधरी ,एडवोकेट समेत कई बुद्धिजीवी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए।

इस दौरान आप उपाध्यक्ष ने कहा कि ये बडा ही हर्ष का विषय और सौभाग्य की बात है कि तमाम समाज से जुडे बुद्विजीवी,समाजसेवी,नेता समेत हर वर्ग के लोग आज आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में रोज पार्टी की सदस्यता लेने लोग उमड रहे हैं। पार्टी में आने वाला हर व्यक्ति अब प्रदेश की राजनीति में एक बदलाव चाहता है। आज आप पार्टी सिर्फ एक विकल्प नहीं बल्कि अब लोगों की जरुरत बन गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा पूरे भारत में हो रही है और आप पार्टी उन्हीं कार्यों को उत्तराखंड में भी करने की ताकत रखती है,और उन्हें उम्मीद है कि आप पार्टी की सरकार बनते ही जो वादे आप पार्टी जनता से करेगी वो वादे हर हाल में पूरे किए जाएंगे।

इस दौरान अपने समर्थकों संग पार्टी में शामिल हुए रविन्द्र कुमार पुंडीर ने कहा कि वो सालों से समाजसेवा के साथ साथ कई राजनीतिक दलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । उन्होंने आरएसएस समेत बीजेपी में भी अपनी सेवाएं दी। लेकिन उनका मन सभी पार्टियों से व्यथित हो चुका है। उन्होंने कहा कि हर पार्टी और उसका नेता प्रदेश से पहले अपना हित सोचता है और यही वजह है कि आज तक उत्तराखंड का विकास नहीं हो पाया है लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में आप पार्टी की प्रदेश में सरकार बनेगी और वो सभी सपने जरुर पूरे होंगे जिन सपनों को लेकर पुथक राज्य की लडाई लडी गई। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वो हर जिम्मेदारी निभाएंगे और पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।

इस दौरान रविन्द्र कुमार पुंडीर के साथ उनके कई समर्थकों ने भी आप का दामन थामा जिनमें
अमित पुनिया,प्रकाश,महिपाल रावत,नवीन पांडे,रमन सिंह,बुजकिशोर वर्मा,अकरम,रमानंद पंवार,आलोक गर्ग,समत दर्जनों लोग शामिल थे।

Share this content:

Previous post

नेताओं और अफसरशाही विवाद के बाद अब प्रदेश में आपस में उलझे निदेशक और सचिव,उत्पीड़न के आरोपों ने सरकार के जीरो टॉलरेंस पर उठाए सवाल:आप

Next post

देहरादून वाले इन पेट्रोल पंपों पर भी बना सकते हैं फास्टैग, देखें सूची और फोन नंबर

देश/दुनिया की खबरें