Vivo T1 5G vs Vivo T1 Pro 5G: दोनों फोन में क्या है अंतर, कौन है बेस्ट फोन

0
165


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


Google News - memoirs publishing

वीवो ने अपनी सीरीज टी के तहत दो नए स्मार्टफोन vivo T1 Pro 5G और vivo T1 44W को भारत में लॉन्च किए हैं। इन दोनों फोन को उनके लिए पेश किया गया है जो बजट में ट्रेंडी डिजाइन के साथ टर्बो परफॉर्मेंस  और कैमरे के साथ फास्ट चार्जिंग मिलेगी। अब वीवो की सीरीज टी के तहत तीन स्मार्टफोन हो गए हैं। इससे पहले Vivo T1 5G को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि Vivo T1 5G और Vivo T1 Pro 5G में आपके लिए कौन बेस्ट है?

Vivo T1 5G vs Vivo T1 Pro 5G: कीमत

  • vivo T1 Pro 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन को टर्बो ब्लैक और टर्बो सियान कलर में खरीदा जा सकेगा।
  • Vivo T1 5G की कीमत 15,990 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को 6जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल में भी पेश किया गया है जिनकी कीमतें क्रमशः 16,990 रुपये और 19,990 रुपये हैं। फोन रैंबो फैंटसी और स्टारलाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

 

  • Vivo T1 5G vs Vivo T1 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन
    • Vivo T1 Pro 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है। फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 8 लेयर लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी है। इसमें Z-एक्सिस का लिनियर मोटर है जिसके साथ 4D गेम वाइब्रेशन भी है। गेमिंग के लिए अल्ट्रा गेम मोड और Multi Turbo 5.5 भी मिलता है। फोन के साथ RAM 2.0 भी है जो रैम को 4 जीबी तक बढ़ा सकता है।
    • Vivo T1 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित FunTouch OS 12 दिया गया है। इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

Vivo T1 5G vs Vivo T1 Pro 5G: कैमरा

  • Vivo T1 Pro 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। इसमें दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए वीवो के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • Vivo T1 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन के 6 जीबी और 8 जीबी रैम वाले मॉडल के साथ सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल पोट्रेट मोड मिलेगा।

Vivo T1 5G vs Vivo T1 Pro 5G: बैटरी

  • Vivo T1 Pro 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W FlashCharge चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 180.3 ग्राम है।
  • Vivo T1 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और USB OTG का सपोर्ट मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।