पांच गुना अधिक रॉयल्टी के विरोध में ठेकेदारों ने निविदाएं रोकी

0
216
ठेकेदारों

प्रांतीय खंड कार्यालय में किया प्रदर्शन ठेकेदारों अभियंता को सौंपा ज्ञापन ज्ञापन मांग पूरी नहीं होने पर आठ अगस्त से तालाबंदी और आपदा में लगी मशीनों



उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


Google News - memoirs publishing

अल्मोड़ा। राजकीय निर्माण कार्यों में पांच गुना अधिक रॉयल्टी के विरोध और लंबित चार सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर ठेकेदारों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को नाराज ठेकेदारों ने अल्मोड़ा के लोनिवि प्रांतीय खंड कार्यालय में प्रदर्शन किया। जनपद स्तर पर निकली निविदाएं रोक दी। समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग पर अधीक्षण अभियंता के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।

इस मौके पर ठेकेदारों ने कहा कि राजकीय निर्माण कार्यों में पांच गुना अधिक रॉयल्टी समेत लंबे समय से लंबित चार सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर ठेकेदार कई बार शासन प्रशासन और विभाग से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। जिस वजह से ठेकेदारों में भारी रोष है। ठेकेदारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द मांगों का निराकरण नहीं होने पर आठ अगस्त से तालाबंदी समेत आपदाओं के मद्देनजर तैनात जेसीबी मशीनों को वापस बुला लिया जाएगा। वर्तमान में चल रहे सभी निर्माण कामों को भी रोकने की चेतावनी दी।ये हैं मांगें

राजकीय निर्माण कार्यों में पांच गुना अधिक रॉयल्टी का शासनादेश वापस लेने, निर्माण कामों में समय वृद्वि एवं कार्य विचलन में सरलता लाने, वर्तमान में नवीनीकरण और रजिस्ट्रेशन की नई व्यस्था में हो रहीं परेशानी को देखते हुए पुरानी व्यवस्था लागू करने, ठेकेदारों के कार्यों का भुगतान प्रत्येक खंडों में तीन दिन के भीतर करने की मांग की।ये रहे मौजूद

अध्यक्ष कुंदन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कनवाल, सचिव पृथ्वीराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, पूरन चंद्र पालीवाल, विक्रम सिंह, प्रयाग बिष्ट, राजेंद्र सिंह कैड़ा, रोहित रौतेला, अकरम खान, संजय बोरा, पंकज कुमार, प्रेम सिंह, गोपाल सिंह मेहता, चंद्र शेखर पांडे, हरीश मेहरा, कुलदीप, गोपाल देव, दीप मेहरा, कैलाश सिंह, खीम सिंह, हीरा सिंह, भानू प्रकाश, प्रताप राम, आदि मौजूद रहे।

Visit Website

Visit Website