Monday, May 20, 2024

147 की रफ्तार और Shubman Gill के साथ हो गया खिलवाड़, Haris Rauf की पेस के आगे चारों खाने चित IND का युवा स्टार

0
1119


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


Google News - memoirs publishing

147 की रफ्तार और Shubman Gill के साथ हो गया खिलवाड़, Haris Rauf की पेस के आगे चारों खाने चित IND का युवा स्टार

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग जारी है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने चार प्रमुख बल्लेबाजों को विकेट गंवा दिए हैं। कोहली-रोहित के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद शुभमन गिल भी महज 10 रन बनाकर चलते बने। गिल को हैरिस रऊफ ने क्लीन बोल्ड किया।

147 की रफ्तार और Shubman Gill के साथ हो गया खिलवाड़, Haris Rauf की पेस के आगे चारों खाने चित IND का युवा स्टार
IND vs PAK: शुभमन गिल हैरिस रऊफ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे महामुकाबले में टीम इंडिया का हाल बेहाल है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद शुभमन गिल भी फैन्स को निराश करते हुए चलते बने हैं। भारत का युवा स्टार बल्लेबाज हैरिस रऊफ के हाथ से निकली 147 की रफ्तार वाली गेंद पर चारों खाने चित हुआ। गिल 32 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए।

गिल हुए चारों खाने चित

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शुभमन गिल शुरुआत से ही संघर्ष करते हुए नजर आए। गिल बिल्कुल भी फॉर्म में दिखाई नहीं दिए और एक-एक रन के लिए तरसते हुए दिखे। 32 गेंदों का सामना करने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुआ। हैरिस रऊफ के हाथ से निकली 147 की रफ्तार वाली बॉल के आगे गिल पूरी तरह से बेबस नजर आए और बॉल उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। गिल का बल्ला जब तक नीचा आता, तब तक बॉल उनका स्टंप ले उड़ी।

 


Loading...