“पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मसूरी में स्थित सर जॉर्ज एवरेस्ट कॉर्टोग्राफी म्यूजियम का लोकार्पण किया।”

“विश्व पर्यटन दिवस – 2023 के अवसर पर, राज्य में पर्यटन विभाग ने विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए। इस वर्ष, UNWTO ने विश्व पर्यटन दिवस की थीम को ‘पर्यटन और हरित निवेश’ घोषित किया है। मसूरी में स्थित सर जॉर्ज एवरेस्ट कॉर्टोग्राफी म्यूजियम में आयोजित कार्यक्रम में, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कॉर्टोग्राफी म्यूजियम का लोकार्पण किया और हैलीपैड पर महान भारतीय पर्वतारोही राधानाथ सिकदर को समर्पित किया।”

पर्यटन मंत्री महाराज ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सर जॉर्ज एवरेस्ट तथा राधानाथ सिकदर द्वारा किये गये पर्वतारोहण तथा सर्वे के कार्यों की सरहाना करते हुए जॉर्ज एवरेस्ट कॉर्टोग्राफी म्यूजियम को भारत के सभी महान पर्वतारोहियों को समर्पित किया। यह म्यूजियम अपने आप में एक अनूठा म्यूजियम है, जिसमें सर जॉज एवरेस्ट द्वारा किये गये Great Trigonometric Arc Survey तथा भारतीय पर्वतारोहियों द्वारा विभिन्न हिमालयी चोटियों के सर्वे को दर्शाया गया है। साथ ही सर्वे में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों की भी जानकारी म्यूजियम में दी गयी है ।

पर्यटन मंत्री ने पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों जानकारी देते हुए राज्य के विभिन्न जनपदों में विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के विषय में भी अवगत करवाया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उपस्थित अतिथियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि विश्व पर्यटन दिवस – 2023 के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित Best Tourism Village प्रतियोगिता के अन्तर्गत पिथौरागढ़ जनपद स्थित सरमोली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों से पर्यटक ग्रामों की सूचना तथा प्रस्तुतिकरण का आवेदन मांगा गया था। प्रस्तुतिकरण में पर्यटक ग्रामों में पर्यटन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों और पर्यटकों के लिए होम स्टे आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार राज्य द्वारा पर्यटन में सामुदायिक भागीदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

नगर पालिका परिषद मसूरी के अध्यक्ष  अनुज गुप्ता ने अपने सम्बोधन में मसूरी आने वाले पर्यटकों का इस संग्रहालय में स्वागत किया तथा मसूरी के अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मसूरी आने वाले पर्यटकों को इस नये पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया।

“इस अवसर पर, जनपद अल्मोड़ा में पर्यटन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला, निबंध, एमटीबी आदि प्रतियोगिताएं शामिल थीं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी दी। पिथौरागढ़ जिले में पर्यटकों के लिए पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग शो के साथ ही रॉक क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता, स्टार गेजिंग, और राफ्टिंग भी आयोजित की गई। पिथौरागढ़ के लंदन फोर्ट में सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित हुई। इस वर्ष, चम्पावत जिले में राष्ट्रीय राफ्टिंग चैम्पियनशिप और एंगलिंग का तीन दिन का आयोजन हो रहा है, जिसमें विभिन्न राज्यों के साथ-साथ नेपाल की टीमें भी भाग ले रही हैं। जनपद उत्तरकाशी में ट्रैकिंग और माउंटेन बाइकिंग का आयोजन किया गया, जिसके अलावा पर्यटन और हरित निवेश पर एक सेमिनार भी आयोजित किया गया। जनपद टिहरी में वृक्षारोपण, एमटीबी, और ट्रैकिंग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।”

Share this content:

Previous post

“स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने पौड़ी जिले के चिकित्सालय का निरीक्षण किया, और सीएमएस को लगाई गई फटकार के साथ निर्देश दिए।”

Next post

“पुरोला के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी के सामने सड़क समस्या को उठाया।”

देश/दुनिया की खबरें