सेवा पखवाड़ा के तहत बस्ती सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई
ऋषिकेश। गुज्जर प्लाट में सेवा पखवाड़ा के तहत बस्ती सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए सरकार के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। बीती देर सायं आयोजित बस्ती सम्मेलन में डॉ अग्रवाल ने कहा कि ल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के देश की कमान संभालने के बाद गरीब वर्ग का उत्थान हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, करीब 11.88 करोड़ लोगों को नल से जल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया।
डा. अग्रवाल ने बताया कि मोदी सरकार में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। देश में लगभग 48.27 करोड़ जन-धान खाते खोले गए। पीएम आवास योजना के तहत लगभग 03 करोड़ से अधिक आवास दिए गए। देश में करीब 37 करोड़ आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट बने है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसानों को 6 हजार रूपये सालाना दिये जा रहे है।
डा. अग्रवाल ने बताया कि कोविड काल में भारत ने दो स्वदेशी वैक्सीन बनाई। इससे भारतवासियों के अलावा अन्य देशों की मदद भी की गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े नौ सालों में सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी का देश में तेजी से विस्तार हुआ। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए है।
डा. अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य की धामी सरकार का पूरा ध्यान विकास के नवरत्नों पर है। इसमें पहला रत्न- केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में 1300 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण का कार्य, दूसरा रत्न- ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का कार्य, तीसरा रत्न- कुमायूं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में 16 मन्दिरों को शामिल किया गया है। चौथा रत्न- पूरे राज्य में होम स्टे को तेजी से बढ़ावा दिया जाना। पांचवा रत्न- राज्य में 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास, छठा रत्न- उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार, उधमसिंह नगर में एम्स का सेटलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है। सातवां रत्न- करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना के कार्य किये जा रहे हैं। आठवां रत्न- ऋषिकेश-हरिद्वार का एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकास किया जा रहा है और नौवा रत्न- टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन इस पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राम किशन, पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री सुरेन्द्र मोंगा, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा विजेन्द्र मोंघा, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राधे जाटव, वीरभद्र अनिल सिंह, प्रताप सिंह राणा, वीरेंद्र रमोला, संजीव कुमार, अख्तर साबरी, धर्म सिंह गुनसोला सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Share this content: