उत्तराखंड की राजनीति में अगले 48 घंटे में होंगे उतार चढ़ाव

तस्लीम अहमद

उत्तराखंड की राजनीति में आने वाले 48 घंटों में सियासत हाईवोल्टेज ऊर्जा से सराबोर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती इन दो दिनों में पांच बड़ी जनसभाएं करने जा रहे हैं।_ _इस चुनाव प्रचार के फोकस में खासकर गढ़वाल मंडल रहने वाला है। राज्य में मतदान 11 अप्रैल को है। इस लिहाज से अब प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार के लिए हफ्ते भर का वक्त भी नहीं बचा है। अंतिम ओवर देखते हुए सभी दलों ने अपने-अपने तूफानी बल्लेबाजों को उतार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी कल शुक्रवार को दून में जनसभा करने जा रहे हैं।_
_भाजपा के लिए यह सभा एक चुनौती भी है। पिछले महीने 16 मार्च को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दून के परेड मैदान में जनसभा कर चुके हैं। इसी सभा में उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता और पौड़ी सांसद मेजर जनरल(सेनि) बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी को कांग्रेस में शामिल कराया था। इस हिसाब से भाजपा को अपनी सभा के जरिए कांग्रेस को जवाब देना है। प्रधानमंत्री के जाने के 20 घंटे बाद ही छह अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राज्य में एक के बाद एक लगातार तीन जनसभाएं हैं। सुबह श्रीनगर, दोपहर अल्मोड़ा और शाम को हरिद्वार में है। इसी दिन बसपा सुप्रीमो मायावती भी रुड़की में गरजेंगी। राज्य के राजनीतिक माहौल को देखते हुए इन पांचों जनसभाओं को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री की यह दूसरी जनसभा है। इससे पहले वो रुद्रपुर आए थे। जबकि राहुल की चार जनसभाएं हो जाएंगी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों ने अंतिम दिनों में भी प्रचार पर फोकस किया था।_

Share this content:

Previous post

योगी की जनसभा-विधायक प्रदीप बत्रा के भीड़ सम्बंधी दावे की निकली हवा,सैनी समाज को लेकर भाजपा के रणनीतिकारों को करना होगा मंथन,अब मायावती की रैली पर रहेगी नजर

Next post

जामिया सुफ्फा में सालाना एजलासे आम में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपने वतन में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें