अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षा नगरी में आयोजित हुए एक से एक अच्छे कार्यक्रमों पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आयोजकों को दी बधाई और नागरिकों का किया धन्यवाद
रुड़की प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षा नगरी रुड़की योग के रंग में रंगी रही। यहां पर एक से अच्छे एक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रमों में पुरुषों के अलावा बालक बालिकाओं युवा युवतियों और महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। इससे साफ हुआ है कि शिक्षा नगरी में योग का चलन बढ़ रहा है । सब योग की महत्ता और खूबी को अच्छी तरह समझ रहे हैं ।यहां के नागरिक नियमित रूप से योग कर रहे हैं । जिसमें यहां का बचपन अपने आप को योग में ढाल चुका है और अपने जीवन को योग के जरिए निरोग बना रहा है। शिक्षा नगरी के इस रूप को देखकर रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा गदगद हैं। वह इस बात को लेकर बेहद खुश है कि जहां कुछ साल पहले शिक्षा नगरी में गिने-चुने नागरिक ही इस स्वास्थ्य जीवन पद्धति को अपनाते रहे । आज यहां पर हजारों नागरिक योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर चुके हैं।
उन्होंने इस बात के लिए प्रसन्नता जाहिर की कि आज शिक्षानगरी के प्रतिष्ठित संस्थानों आइआइटी,सीबीआरआई, एनआइएच, सिंचाई पर क्लब संगठन सिंचाई अनुसंधान संस्थान एनडीजीसी यहां तक कि बीइजी में भी नियमित रूप से योग हो रहा है। उन्हें जानकारी मिली है कि शिक्षा नगरी में अब परिवार के परिवार नियमित रूप से योग कर रहे हैं। इसमें पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर चुके हैं। खुद योग करने के साथ ही अन्य को भी योग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस बात के लिए भी खुशी जाहिर की कि योगा शहरी क्षेत्र में नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र तक भी पहुंच गया है। ग्रामीण अंचल में बड़े ही उत्साह के साथ योग किया गया। शहर से सटी कालोनियों और गांव में भी बड़ी संख्या में लोग सुबह उठकर अपनी चौपाल, घर ,घेर में नियमित रूप से योग कर रहे हैं। वह योग की महत्ता और खूबी से वाकिफ हो चुके हैं । क्योंकि जो भी नियमित रूप से योग कर रहा है। वह तमाम बीमारियों से छुटकारा पा रहा है। यहां तक कि अति व्यस्ततम जीवन जीने वाले किसान मजदूर दुकानदार भी समय निकालकर सुबह के समय योग कर रहे हैं ।
इससे सुबह जगने की आदत भी बन गई है। जो कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए काफ़ी फायदेमंद है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कल के कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी सामूहिक योग में शामिल हुए सभी बालक बालिकाओं युवक-युवतियों पुरुषों महिलाओं को का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और योग गुरु बाबा रामदेव आचार्य बालकृष्ण की प्रेरणा से योग में नागरिकों की रुचि लगातार बढ़ रही है। हम सब अपने ऋषि-मुनियों के द्वारा दी गई स्वस्थ जीवन पद्धति की ओर लौट रहे हैं । यह स्वस्थ समाज और मजबूत भारत की स्थापना की दिशा में अच्छे संकेत है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि ताकि सभी वार्ड मोहल्लों के लोग अपने-अपने पार्कों में नियमित रूप से सामूहिक योग कर सके । पार्कों की सफाई कराई जाएगी। इसके लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम के साथ ही प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा ।समाजसेवी संस्थाओं से भी पार्कों को योग के लिए साफ सुथरा बनाने में सहयोग का आग्रह किया जाएगा। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि मुझे बहुत बड़ी खुशी है कि एक बुलावे पर ही बड़ी संख्या में सब सामूहिक योग के लिए कार्यक्रमों स्थलों पर पहुंचे। वह सभी को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब गंग नहर के दोनों तटों पर बहुत दूर तक योगाभ्यास करने वालों की कतार नजर आया करेगी
Share this content:
Post Comment