ज्वालापुरक्षेत्र आर्य नगर लाल मंदिर के समीप लगे कूड़े के ढेर से मेयर कांग्रेस और पार्षद बीजेपी के बीच नोक झोक

गुलाम साबिर

हरिद्वार कूड़ा उठाने के विवाद में दुकानदार एवं कॉलोनी वालों को कूड़े से फैली गंदगी का सामना करना पड़ाशहर विकास मंत्री मदन कौशिक के बारे में नारेबाजी हुई नोकझोंक के समीप पूर्व पार्षद अशोक शर्मा का कहना है हमें काम करने नहीं दिया जा रहा है हम काम करते हैं तो हमें रोका जाता है इसी बात को लेकर दोनों पार्टियों में नोकझोंक हुई इस भीड़ में मेयर एवं मेहर प्रतिनिधि पार्षद भी शामिल है और अन्य लोग भीपूर्व पार्षद अशोक शर्मा का कहना है ज्वाला पुर कोतवाली से लेकर आर्य नगर लाल मंदिर तक सफाई करते हुए आ रहे थे लाल मंदिर समय पर कई दिनों से लगे कूड़े के ढेर से गंदगी और एजी उसको उठाने के लिए आए तो बीजेपी पार्षद और उसके सभी लोगों ने हमें रोका और हमारे साथ नोकझोंक की इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई

Share this content:

Previous post

हरिद्वार: 40 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, श्राद्ध तर्पण को भी नहीं मिली जगह

Next post

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महानगर महामंत्री एवं भाजपा मंडल मंत्री पंकज नंदा ने हरिद्वार स्थित हीरोमोटोकॉर्प कंपनी के प्रबंधन को एक पत्र भेजा जिसमें कंपनी से निकाले गए अरुण कुमार सैनी को उन्हें काम पर रखने के लिए आग्रह किया

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें