सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने चालाया अभियान-लोगों से की यह अपील
रुडकी रिपोटर इरफ़ान अहमद
सहसंपादक अमित मंगोलिया
रुड़की अन्तराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत रूड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों को तकम्बाकु, बीड़ी आदि से होने वाले नुकसान की जानकारी दी।
रूड़की बस स्टैंड पर आयोजित नुक्कड़ सभा मे कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 26 जून से 10 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में पुलिस जागरूक करेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि किसी प्रकार के नशा न करें। उन्होंने बताया कि तम्बाकू, बीड़ी , शराब आदि नशीली वस्तुएं शरीर को तो नुकसान पहुंचाती है और गम्भीर बीमारियों को जन्म देती हैं। साथ ही नशीली चीजों का सेवन करने वाला व्यक्ति अपने परिवार के साथ समाज को भी नुकसान पहुंचाता है।इसके साथ ही कोतवाली पुलिस ने अन्य स्थानों पर भी सभाएं कर लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। इस अवसर पर एसएसआई प्रमोद कुमार, सचिन अहलावत, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Share this content:
Post Comment